मुख्य संवाददाता, मई 11 -- Pink Bus: महिला स्पेशल पिंक बस का परिचालन जल्द शुरू होगा। सभी बस को रोपड़ पंजाब से लाया जा चुका है। इसके परिचालन के लिए परमिट देने का काम शुरू हो गया है। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के अधिकारियों की मानें तो परमिट देने की प्रक्रिया मई माह तक चलेगी। इसके बाद जून के दूसरे सप्ताह में पिंक बस का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा। बता दें कि वर्तमान में पिंक बस राज्य के चार शहरों में चलेगी। इसमें पटना में दस बस का परिचालन होगा। इसके अलावा शेष दस बस का परिचालन भागलपुर, मुजफ्फरपुर और पूर्णिया में होगा। इन शहरों में चलने के बाद अक्टूबर में सौ और पिंक बस चलायी जाएंगी।गांधी मैदान से हर मार्ग के लिए चलेगी बस पटना में पिंक बस के लिए मार्ग भी तय है। हर बस गांधी मैदान से खुलेगी। यहां से दानापुर स्टेशन होते हुए बेली रोड जाएगी। इसके अला...