मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 6 -- लेडीज क्लब नई मंडी में दीपावली मेला उत्साह और उल्लास के साथ आयोजित किया गया। रविवार की शाम सजे मेले में शहर की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। एसपी क्राइम इंदु सिद्धार्थ ने भी पहुंचकर परिधानों व सजावटी सामानों खरीदारी की। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सांसद चंदन चौहान की पत्नी यशिका चौहान, सपा क्राइम इंदु सिद्धार्थ रहीं, जिन्होंने फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया। इस वर्ष लगभग 40 से 50 आकर्षक स्टॉल्स लगाए गए, जिनमें महिलाओं ने अपनी रचनात्मकता और उद्यमिता को शानदार ढंग से प्रदर्शित किया। मेले में हस्तशिल्प, सजावटी सामान, मिठाइयाँ, दिवाली ड्रेसेस, कॉर्ड सेट्स, लहंगे, सूट्स, बंदनवार, फूलों की मालाएं, रेज़िन मूर्तियां, पेंटिंग्स, कुशन कवर, पोटली, बेकरी आइटम्स, ज्वेलरी और गिफ्ट आइटम्स आकर्षण का केंद्र रहे। मेले में आई महि...