गंगापार, सितम्बर 24 -- लेड़ियारी हिन्दुस्तान संवाद। श्री दुर्गा पूजा समिति लेड़ियारी मंडी तिराहा ने मंगलवार को धूमधाम से कलश यात्रा निकालकर दुर्गा पूजा के आयोजन की शुरुआत की। मंडी से मां काली धाम तक निकाली गई कलश यात्रा में कन्याओं सहित समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार उर्फ रज्जे केशरी के नेतृत्व में श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। वापस पंडाल में पूजन के दौरान विशाल केशरी, राहुल केशरी, धीरज, रोहित, उज्ज्वल आदि प्रमुख लोग उपस्थित थे। समिति के सदस्यों ने विधिवत पूजा-अर्चना कर देवी दुर्गा की आराधना की और क्षेत्र की सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...