बिहारशरीफ, फरवरी 1 -- बिहार के नालंदा में लेट होने पर इंटर परीक्षा से वंचित हुईं छात्राओं ने हंगामा कर दिया। बिहारशरीफ के किसान कॉलेज में करीब एक दर्जन से अधिक छात्राएं देरी से परीक्षा केंद्र पहुंचीं। उन्हें सेंटर में प्रवेश नहीं दिया गया। इससे वह गुस्सा हो गईं और सड़क पर बैठकर जाम लगा दिया। वह नारेबाजी करते हुए परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की मांग करने लगीं। छात्राओं का आरोप है कि वह समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुंच गई थीं। इसके बावजूद दंडाधिकारी द्वारा परीक्षा हॉल में उन्हें घुसने नहीं दिया गया। वहीं, केंद्राधीक्षक का कहना है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है। छात्राएं देर से परीक्षा केंद्र पर आई थीं, इस कारण उन्हें प्रवेश नहीं दिया गया। यह भी पढ़ें- बिहार में इंटर परीक्षा शुरू, देरी से पहुंचने पर प्रवेश...