नई दिल्ली, नवम्बर 22 -- क्या आपने कभी सोचा है कि एक छोटी-सी चूक आपकी जान हलक में ला सकती है? दिल्ली में एक मेटा इंजीनियर के साथ कुछ ऐसा ही हुआ, जब उनके कैब ड्राइवर के एक मैसेज ने कुछ देर के लिए उनके होश उड़ा दिए। हालांकि थोड़ी देर में पूरा मामला पलट गया।'कत्ल की धमकी' ने कर दिया इंजीनियर को बेचैन मामला मेटा में कार्यरत अर्णव गुप्ता से जुड़ा है। अर्णव ने सोशल मीडिया पर अपनी आपबीती साझा की, जो अब लोगों को खूब हंसा रही है। उन्होंने बताया कि जब वह कैब ड्राइवर को लेने के लिए घर से बाहर निकलने में केवल 2 मिनट लेट हुए, तभी उन्हें उबर ऐप से एक भयानक नोटिफिकेशन मिला। अर्णव ने लिखा, 'मैं घर से निकल रहा था और मैंने उबर ड्राइवर को 2 मिनट इंतजार करवाया। तभी अचानक मुझे उबर से एक नोटिफिकेशन मिला- 'I am facing the threat of murder (मुझे कत्ल की धमकी का साम...