गोंडा, अक्टूबर 5 -- गोंडा, संवाददाता। गोरखपुर से पुणे जा रही 04016 स्पेशल ट्रेन अपने निश्चित समय से तकरीबन साढे 14 घंटा लेट स्टेशन पर पहुंची। यही नहीं 05733 अमृतसर से किशनगंज जा रही स्पेशल ट्रेन 11 घंटा 19 मिनट लेट आई ।गाड़ियों के इंतजार में यात्री स्टेशन पर काफी परेशान नजर आए। यात्री थोड़ी-थोड़ी देर पर पूछताछ कार्यालय पर जाकर ट्रेन का पोजीशन लेते रहे। इन गाड़ियों के अलावा 04015 सीतामढ़ी आनंद विहार टर्मिनल 7 घंटा 27 मिनट ,05059कोलकाता लाल कुआं 9 घंटा 49 मिनट ,04097 हसनपुर नई दिल्ली 10 घंटा 19 मिनट, 07075 हैदराबाद गोरखपुर 6 घंटा 25 मिनट ,07076 गोरखपुर स्पेशल 5 घंटा ,12511 राप्ती सागर दो घंटा 23 मिनट लेट स्टेशन पर पहुंची। यात्रियों ने लेट चल रही ट्रेन को लेकर नाराजगी जताई है तथा इसकी अधिकारियों से शिकायत भी की है। मंडल वाणिज्य निरीक्षक अरवि...