बेगुसराय, फरवरी 1 -- मंझौल,एक संवाददाता। इंटर परीक्षा के प्रथम दिन एक फरवरी की प्रथम पाली में आरडीपी प्लस टू गर्ल्स स्कूल मंझौल परीक्षा केंद्र पर विलंब से पहुंचीं परीक्षार्थी छात्राओं को गेट में इंट्री नहीं देने से परीक्षार्थियों व अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया। छात्राओं ने परीक्षा केन्द्र के सामने ही स्टेट हाईवे पर बैठकर कुछ देर के लिए रोड जाम किया। लगभग 15 -20 मिनट परीक्षा केंद्र के गेट के सामने स्टेट हाईवे पर अफरातफरी का माहौल रहा। इसके बावजूद विलंब से पहुंची परीक्षार्थी छात्राओं जीव विज्ञान की परीक्षा में शामिल होने नहीं दिया गया। परीक्षा से वंचित रह गई छात्राओं में उत्क्रमित प्लस टू विद्यालय कमला की छात्रा अंजिता कुमारी, डीएस कॉलेज पहसारा की छात्रा अंशु कुमारी, उच्च माध्यमिक विद्यालय जय मंगलपुर की छात्रा करीना कुमारी समेत एक दर्जन से...