भागलपुर, मई 4 -- वरीय संवाददाता, भागलपुर लेट्स इंस्पायर बिहार के गार्गी चैप्टर, भागलपुर का आयोजन शनिवार को हनुमान नगर स्थित एक होटल में हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पुलिस महानिरीक्षक सह लेट्स इंस्पायर बिहार के चीफ पैटरन विकास वैभव मौजूद रहे। अपने संबोधन में आईजी ने अपनी पुलिस सर्विस के शुरुआती दौर से लेकर अब तक के अनुभव को साझा किया। लेट्स इंस्पायर बिहार का मुख्य उद्देश्य है बिहार और बिहारियों को उसका खोया हुआ सम्मान वापस दिलाना। उन्होंने कहा कि आगामी 2047 तक सभी को मिल कर ऐसे बिहार का निर्माण करना होगा जिसमें शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य के लिए किसी भी व्यक्ति को दूसरे राज्यों और देश में जाने की जरूरत न पड़े। बिहार को नीचे से उठाकर देश के अव्वल राज्यों में शामिल करना यह कार्य चुनौती भरा है। पर अगर किसी बात को ठान लिया जाये तो उसे मुम...