पटना, मई 2 -- स्वामी सहजानंद सरस्वती विचार केंद्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं जदयू के वरिष्ठ नेता ई. शम्भू नाथ सिन्हा शुक्रवार को वरिष्ठ आईपीएस विकास वैभव के 'लेट्स इंस्पायर बिहार अभियान से सक्रिय रूप से जुड़ गए हैं। एक संक्षिप्त समारोह में विकास वैभव ने शम्भू नाथ सिन्हा को अभियान का बैज और प्रतीक चिह्न भेंट कर इस अभियान में शामिल कराया। इस अवसर पर अभियान के मुख्य समन्वयक एवं शिक्षाविद् राहुल कुमार सिंह भी उपस्थित रहे। श्री सिन्हा ने कहा कि विकास वैभव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बिहार के प्रति दृष्टिकोण को सामाजिक रूप से धरातल पर उतारने का प्रशंसनीय कार्य कर रहे हैं। एक सामाजिक एवं राजनैतिक कार्यकर्ता होने के नाते हमारा भी यह दायित्व बनता है कि इस अभियान को यथा संभव मजबूती प्रदान करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...