नई दिल्ली, जुलाई 21 -- अगर आप नया आईफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं लेकिन बजट की वजह से iPhone 16 या 16 Pro जैसे महंगे मॉडल नहीं ले पा रहे, तो iPhone 16e आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। यह ऐपल की ओर से इस साल भारत में लॉन्च की गई iPhone 16 सीरीज का सबसे अफॉर्डेबल मॉडल है और फिलहाल यह विजय सेल्स पर शानदार डिस्काउंट और बैंक ऑफर्स के साथ मिल रहा है।iPhone 16e की कीमत और ऑफर्स iPhone 16e का 128GB स्टोरेज वेरिएंट विजय सेल्स पर 52,990 रुपये में लिस्ट किया गया है, जबकि इसका लॉन्च प्राइस 59,900 रुपये थी। यानी बिना किसी अतिरिक्त ऑफर के भी यह फोन 6,910 रुपये तक सस्ता मिल रहा है। यह भी पढ़ें- इस iPhone मॉडल पर 32 हजार रुपये से ज्यादा की छूट, मौका ऐसा कि कोई चूकना ना चाहे अगर आप SBI, ICICI या Kotak बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपक...