नई दिल्ली, जुलाई 31 -- इंडियाज गॉट लेटेंट में हुए विवाद के कुछ महीनों बाद समय रैना ने विदेशों में शोज के साथ शानदार कमबैक किया था। समय रैना के विदेशों में हुए शोज को काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। भारत में समय रैना के फैंस उनके शोज का इंतजार कर रहे थे। समय रैना के ऐसे फैंस का ये इंतजार अब खत्म हो गया है। समय रैना ने इंडिया टूर का ऐलान कर दिया है। इस ऐलान से समय रैना के फैंस काफी उत्साहित हैं।समय रैना का इंडिया टूर समय रैना ने इंडिया टूर की जानकारी अपने इंस्टाग्राम से दी। समय रैना ने एक पोस्ट शेयर किया जिसमें लिखा था- समय रैना अभी भी जिंदा और अनफिल्टर्ड। इंडिया टूर लाइव नाउ। समय रैना ने जो पोस्ट शेयर किया है उसके मुताबिक समय के भारत में 16 शोज होने हैं। View this post on Instagram A post shared by Samay Raina (@maisamayhoon)

इन शहरों में...