अररिया, जून 2 -- सिकटी पुलिस ने की कार्रवाई, अंधेरे का लाभ उठाकर धंधेबाज फरार सिकटी। एक संवाददाता सिकटी पुलिस ने शनिवार की देर रात गश्ती के दौरान सशस्त्र बल के साथ कासत बाजार से उत्तर लेटी बोर्डर के पास दो प्लास्टिक बोरी से 224 बोतल नेपाली देशी शराब जब्त किया। वहीं पुलिस वाहन देखते ही दोनों धंधेबाज शराब की बोरी फेंक मक्का खेत होकर अंधेरे का फायदा उठा भाग निकलने मे सफल रहा। सिकटी थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार प्रसाद ने बताया कि शनिवार की रात थाना के एसआई विनोद कुमार सशस्त्र बल के साथ रात्रि गस्ती मे थे जहां गुप्त सूचना के आधार पर नेपाल से शराब का खेप लेटी बोर्डर से आने का सत्यापन के लिए पुलिस बल को वहां भेजा गया। जैसे ही गश्ती दल कासत बाजार से उत्तर पहुंची, दो लोग सर पर शराब की बोरी लिए लेटी बोर्डर की तरफ से आते देखा गया। पुलिस वाहन पर नजर पडते...