भागलपुर, अगस्त 14 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। नगर निगम की लेटलतीफी, टेंडर प्रक्रिया या फिर गुणवत्ता पर सवाल, विगत छह माह में शहरी विकास के लिए बनाई गई योजनाएं बुडको को हैंडओवर कर दी गई हैं। बुडको ने ऐसी कुल 13 योजनाओं का टेंडर भी निकाला और अधिकांश योजनाओं का निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया है। शहरी विकास के कार्यों को लेकर पिछले कई वर्षों से योजना बनाने से लेकर टेंडर निकालने और निर्माण कराने तक की जिम्मेदारी खुद नगर निगम के पास होती थी। पर बीते कुछ महीनों से विकास कार्यों के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी बुडको को सौंपी जा रही है। फरवरी में निकाली गई ये योजनाएं गई बुडको के खाते में वार्ड संख्या 16 स्थित उर्दू बाजार मस्जिद चौक से वाजिद अली लेन होते हुए सराय मुख्य सड़क तक 91 लाख 34 हजार 61 रुपये की राशि से पीसीसी सड़क व नाला का निर्माण। सिकंदरपुर ...