पीलीभीत, मई 27 -- मानसून सीजन के महज बीस दिन शेष बचने और पिछले साल से हो रहे नाला निर्माण समेत अन्य निर्माण कार्यों में आपेक्षित गति न मिलने पर शिकंजा कसा गया है। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी ने नगर पालिका की निर्माण एजेंसियों को नोटिस जारी कर दिया है। शिकंजा कसते हुए अर्थदंड लगाने और भुगतान में से दस फीसद कटौती करने के लिए चेताया गया है। बीते वर्ष 2024 मार्च माह से शहर में छोटे बड़े नालों का निर्माण कराया जा रहा है। पर इस साल भी अब तक कई जगह नाला निर्माण अधूरा है। कुछ जगहों पर मलबा छितरा पड़ा है। इसके अलावा अन्य निर्माण कार्यों भी आपेक्षित प्रगति नहीं मिली है। इस बीच बारिश भी हो रही है। नगर पालिका की तरफ से हो रहे निर्माण कार्यों को लेकर नगर पालिका के ईओ ने नाला निर्माण की गति की समीक्षा की है। इसमें कई जगह कार्य अपूर्ण या आपेक्षित गति ...