कानपुर, दिसम्बर 30 -- कानपुर। कोहरे में घंटों लेट चल रही ट्रेनों के मद्देनजर रिवर्स कानपुर शताब्दी एक्सप्रेस को फरवरी-2026 तक सप्ताह में तीन दिन (सोमवार, बुधवार, शुक्रवार) को चलाने का फैसला हुआ है। सेमडे वापसी में लेट होने से ट्रेन का मेंटीनेंस नहीं हो पाता था। शेड्यूल न बिगड़े तो रेल प्रशासन ने इसे सप्ताह में तीन दिन कर दिया। कोहरे के चलते मंगलवार को नई दिल्ली-लखनऊ वाया कानपुर तेजस एक्सप्रेस सोमवार की बजाय मंगलवार को दोपहर बाद आकर गई। श्रमशक्ति, स्वर्ण शताब्दी सहित 67 ट्रेनें 19 घंटे तक लेट आकर गई। इस चक्कर में 2087 ने टिकट लौटाए तो कनेक्टिंग रिजर्वेशन की वजह से 74 को दूसरी ट्रेनों से भेजा गया। मंगलवार को यात्री लोड न होने से सुबूह 5 से दिन में 9 बजे तक 38 बसें निरस्त हुई, जबकि यात्री कम होने से 12 बसें ही गईं। ये प्रमुख ट्रेनें लेट 0256...