बोकारो, अक्टूबर 10 -- प्रधान डाकघर सेक्टर-02 मे गुरुवार को सम्मान समारोह किया गया। नेतृत्व पश्चिम अनुमंडल बोकारो के सहायक डाक अधीक्षक अभिजीत रंजन ने किया। समारोह में डाक विभाग कि ओर से राज्य भर में आयोजित यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन इंटरनेशनल लेटर राइटिंग कंपटीशन 2025 के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। बतौर मुख्य अतिथि धनबाद प्रमंडल के वरीय डाक अधीक्षक उत्तम कुमार सिंह ने बच्चों को सम्मानित किया। प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर बोकारो की अंजली कुमारी प्रथम, आन सहाय द्वितीय व निशस्य राज तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतिभागी को प्रथम पुरस्कार के रुप में 25 हजार, द्वितीय पुरस्कार के रुप में 10 हजार और तृतीय पुरस्कार के रुप में 5 हजार रुपये दिये गये। मौके पर डाक निरीक्षक अमित कुमार, डाकपाल रामचरण उरांव, अमर कुमार मिश्रा, रामदास कपूर, अभिभावाक राम स्वा...