उन्नाव, जनवरी 14 -- उन्नाव। अनुभवी खिलाड़ियों की लेजेंड-11 और युवा खिलाड़ियों की यंगस्टर-11 टीम के बीच खेला गया। निर्धारित 16 ओवरों के मुकाबले में सुयश यादव की कप्तानी वाली यंगस्टर-11 ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। सलामी बल्लेबाज सुनील ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक 35 रन बनाए। उनके साथ अंबुज ने शानदार तालमेल दिखाते हुए 30 रनों का योगदान दिया। कप्तान सुयश यादव ने खुद जिम्मेदारी संभालते हुए 18 रन जोड़े, जबकि हरिकेश ने 16 रन और विशाल ने 12 रनों की जुझारू पारियां खेलीं। टीम ने 16 ओवरों में कुल 138 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लेजेंड-11 टीम ने 14 ओवरों में ही 139 रन बना लिए। ऑलराउंडर प्रदर्शन करने पर कमल निर्मल को मैन ऑफ द मैच मिला। इस दौरान अंबुज दुबे, शेरा सिंह, राम विलास यादव, सुनील, संतोष साहू,...