प्रयागराज, जनवरी 13 -- प्रयागराज। माघ मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को यहां पर आध्यात्म का अनुभव तो होगा ही, साथ ही रोमांचक गतिविधियों को भी देखकर वो इसका लाभ ले सकते हैं। इसके लिए प्रयागराज मेला प्राधिकरण की ओर से इस बार फिर वाटर लेजर शो कराया जा रहा है। सोमवार को मंत्री नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' ने काली घाट के पास इस लेजर वाटर शो की शुरुआत की। इस दौरान मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल, पुलिस कमिश्नर जोगेंद्र कुमार, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, एडिशनल पुलिस कमिश्नर डॉ. अजयपाल शर्मा व अन्य अफसर मौजूद रहे। शाम सात बजे से शुरू होने वाले इस लेजर शो का समय 45 मिनट का होगा। इसमें माघ, कुम्भ और महाकुम्भ के दृश्यों को दर्शाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...