गुड़गांव, नवम्बर 10 -- गुरुग्राम। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के ओएसडी प्रभलीन सिंह ने सोमवार को गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस पर हिंद की चादर यात्रा को लेकर जिला के गुरुद्वारा प्रबंधक समितियों के साथ यात्रा की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की। ओएसडी ने बताया कि 14 नवंबर को हिंद की चादर तीसरी यात्रा गुरुग्राम पहुंचेगी। सेक्टर-29 के लेजर वैली पार्क में गुरु तेग बहादुर के जीवन पर आर्ट म्यूजिकल शो होगा। हिंद की चादर श्री गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस पर 25 नवंबर 2025 को जिला कुरुक्षेत्र में राज्य स्तरीय भव्य कार्यक्रम होगा। जिसमें लाखों की संख्या में संगत भाग लेगी। ओएसडी ने बताया कि फरीदाबाद से शुरू होने वाली हिंद की चादर तीसरी यात्रा दिनांक 14 नवंबर की शाम को गुरुग्राम के सेक्टर 46 स्थित गुरुद्वारा में पहुंचेगी। इसी...