गुड़गांव, दिसम्बर 16 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। साइबर सिटी के सबसे व्यस्त लेजर वैली पार्क में एक महिला के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। सेक्टर-29 थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ सोमवार को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी गई शिकायत में महिला ने बताया कि 12 दिसंबर को सेक्टर-29 स्थित लेजर वैली पार्क में गई थीं। पीड़िता के अनुसार, वहां एक अज्ञात व्यक्ति ने उनके साथ यौन उत्पीड़न की वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर इसकी जानकारी पुलिस को दी। शिकायत पर पुलिस ने सोमवार को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वारदात की गंभीरता को देखते हुए पुलिस पार्क के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपी का हुलिया पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जा सके। साथ ही पार्क में...