मुजफ्फरपुर, जुलाई 13 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मिठनपुरा थाना क्षेत्र के नंदबिहार कॉलोनी में किराये के मकान में रहने वाले छात्र ऋषि कुमार पर ब्लेड से हमला किया गया। वह चेहरे पर लेजर लाइट मारने का विरोध कर रहा था। ब्लेड लगने से उसका सिर व चेहरा कट गया। खून से लहूलुहान होने पर उसको इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना बीते आठ जुलाई की शाम की है। जख्मी छात्र ऋषि कुमार मूलरूप से काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के दामुचक का रहने वाला है। उसने बोचहां थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक के खिलाफ मिठनपुरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...