काशीपुर, सितम्बर 8 -- काशीपुर, संवाददाता। उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने 4 से 7 सितंबर तक बिहार के बेगूसराय में हुई 9वीं एमपीएफआई लेजर रन नेशनल चैंपियनशिप में दमदार प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने कई पदक झटके। प्रतियोगिता में अंडर-9 में दिव्यांश चौहान ने दो स्वर्ण, एक कांस्य, रितेश जोशी ने स्वर्ण, योगिता जोशी ने दो स्वर्ण, गरिमा गोस्वामी ने एक कांस्य, अंडर-11 में रुद्र जोशी ने एक स्वर्ण, एक कांस्य, नंदिनी नोर्की ने एक कांस्य, अंडर-13 में यशवर्धन सिंह ने एक स्वर्ण, एक रजत, दिव्यांश ने दो स्वर्ण, एक कांस्य, श्रद्धा जोशी ने तीन स्वर्ण, वैभवी नोर्की ने एक स्वर्ण, आरना ने एक स्वर्ण, एक रजत, अंडर-15 में आदित्य नेगी ने एक स्वर्ण, एक रजत, करण नेगी ने एक कांस्य, प्रीत नेगी ने एक स्वर्ण, भार्गवी ने तीन स्वर्ण, दीपांशी ने एक स्वर्ण, नम्या ने एक स्वर्ण,...