लखनऊ, जनवरी 28 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता सेंटर फॉर सोशल एंड एजुकेशनल अवेयरनेस की ओर से गांधी भवन में लेखक कुतुबुल्लाह के लेखों के संग्रह रुलाती है लहू मुझ को पुस्तक का विमोचन किया गया। पुस्तक को मोहम्मद जुल्फिकार नदवी ने संपादित किया है और इसे राज्य संगठित उर्दू साहित्य परिषद उत्तर प्रदेश ने प्रकाशित किया है। कार्यक्रम में मौलाना जकी नूर अजीम नदवी ने कुतुबुल्लाह साहब की पत्रकारिता और उनके विश्लेषणात्मक लेखों की सराहना की। प्रोफेसर सैयद वसीम अख्तर ने कुतुबुल्लाह के लेखों को महान गहरी समझ और सटीक विश्लेषण का उदाहरण बताया। मौलाना सैयद अमर अब्दुल अली हसन नदवी ने उनके फिलिस्तीन मुद्दे पर लिखे गए लेखों को अत्यधिक महत्वपूर्ण बताया और उनकी सटीकता की तारीफ की। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मौलाना बिलााल अब्दुलहई हसनी नदवी ने कहा कि इजराइल के अ...