गाज़ियाबाद, जुलाई 22 -- गाजियाबाद। जिले की लेखिका रिंकल शर्मा को उनकी सृजनशीलता एवं रचनात्मक सेवाओं के लिए 11000 रुपये की राशि के साथ कियान साहित्य अमृत सम्मान से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उन्हें विख्यात गीतकार आनंद बक्षी की 95वीं जयंती के उपलक्ष्य में भव्य संगीत संध्या एवं पुस्तक विमोचन समारोह के दौरान दिया गया। कार्यक्रम का आयोजन अद्विक पब्लिकेशन एंव कियान फाउंडेशन की तरफ से दिल्ली के त्रिवेणी कला संगम में किया गया। साथ ही साहित्यकार आलोक यात्री समेत कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न साहित्यकारों और समाज सेवियों को भी सृजनशीलता और समाजसेवा के लिए सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...