बागपत, नवम्बर 3 -- तीर्थ नगरी शुक्रताल मुजफ्फरनगर स्थित नीरा आर्य योग गुरुकुल में खेकड़ा निवासी लेखिका मधु धामा समेत वरिष्ठ साहित्यकार तेजपाल सिंह धामा को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मधु धामा ने घोषणा की कि वे अपनी पुस्तकों की रॉयल्टी से प्राप्त आय से गुरुकुल परिसर में एक यज्ञशाला का निर्माण कराएंगी। साहित्य क्षेत्र में उत्कृष्ट लेखन और प्रकाशन कार्य के लिए लेखिका मधु धामा, साहित्यकार तेजपाल सिंह और स्वामी दीपक कुमार को भारत गौरव अवॉर्ड 2025 से सम्मानित किया गया। इससे पूर्व संस्थान के सभागार में वीरांगना नीरा आर्य के जीवन पर आधारित देशभक्ति फिल्म आर्यपुत्री' का प्रदर्शन किया गया। संस्थान की छात्राओं ने योग विद्या का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में आयोजित यज्ञ में कई साधु-संतों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर स्वामी प्रणवानंद जी ने अपने धाम की ...