बरेली, सितम्बर 25 -- दिल्ली में हुए समारोह में फरीदपुर की चित्रा गर्ग को लेखन उपलब्धियां के लिए साहित्य रत्न से सम्मानित किया गया है। समाजसेवियों और बुद्धिजीवियों ने उन्हें बधाई दी है। देश की लोकप्रिय सामाजिक पत्रिका वैश्य भारती का वैश्य संवाद और सम्मान समारोह देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित किया गया | वैश्य भारती के मुख्य संपादक हितेष जिंदल की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में ये बताया गया कि दिल्ली के संसद मार्ग स्थित एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में आयोजित वैश्य भारती के वैश्य संवाद और सम्मान समारोह में देश भर के लोगों ने हिस्सा लिया। समारोह मे फरीदपुर के साहूकारा की रहने वाली चित्रा गर्ग को उनकी लेखन उपलब्धियों के लिए साहित्य रत्न, विशिष्ट सम्मान दिया गया।शतरंज के क्षेत्र में देश का नाम रौशन करने वाली वंतिका अग्रवाल को खेल सम्मान प्रदान किया...