मधुबनी, मई 25 -- मधुबनी । महिला एवं बाल विकास निगम मधुबनी के अंतर्गत एकल पद लेखा सहायक के अंतिम मेधा सूची नियमानुकूल नहीं बनाने को लेकर शिकायत हुई। बैलौचा, बिस्फी के संजय कुमार यादव ने इस बाबत डीएम, आईसीडीएस की डीपीओ, सीएम, समाज कल्याण मंत्री, प्रमंडलीय आयुक्त सहित अन्य पदाधिकारियों को इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है। अपने शिकायती आवेदन में कहा है कि महिला एवं बाल विकास निगम अंतर्गत एकल पद लेखा सहायक के पद के लिए मधुबनी जिला के लिए अंतिम मेधा सूची प्रकाशित की गई है। उक्त मेधा सूची में अभी भी व्यापक त्रुटियां हैं, जिसका निराकरण करना अति आवश्यक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...