बेगुसराय, मार्च 12 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। नगर निगम के सभागार में बुधवार को नगरपालिका लेखा समिति की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता अफजल हुसैन ने की। इसमें नगर निगम के बजट प्रारूप (वित्तीय वर्ष 2025-26) पर विमर्श किया गया। मौजूद सदस्यों के द्वारा प्रस्तुत बजट प्रारूप 2025-26 में किये गये प्रावधानों एवं आय-व्यय को विभिन्न पहलुओं पर गहन विमर्श करने के बाद बजट प्रारूप को अनुमोदन के लिए सशक्त स्थायी समिति में भेजने का निर्णय लिया गया। बैठक में नगर आयुक्त सत्येन्द्र कुमार सिंह, उप नगर आयुक्त राज कुमार, पार्षदों में वशिष्ठ शर्मा, ललन राज, संजय कुमार पासवान, लालचंद कुमार, सुमन देवी, मनोनीत सदस्य डॉ. विश्वजीत कुमार, नगर प्रबंधक राजीव रंजन सिंह, प्रधान सहायक रंजीत कुमार आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...