जहानाबाद, सितम्बर 26 -- जहानाबाद, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव को ले चुनाव प्रचार के क्रम में उपयोग की जाने वाली विभिन्न वस्तुओं एवं सेवाओं का बाज़ार मूल्य निर्धारण के लिए शुक्रवार को कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में जिला अंतर्गत सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगण के साथ बैठक हुई । बैठक के दौरान चुनाव खर्च के लेखा संधारण सम्बन्धी एवं लेखा मिलान का प्रशिक्षण भी दिया गया। इस अवसर पर आयोग द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप दर सूची तैयार की गई तथा उपस्थित प्रतिनिधियों को हस्तगत कराई गई। यह बैठक व्यय लेखा अनुश्रवण कोषांग के नोडल पदाधिकारी यदुवंश, राज्य कर संयुक्त आयुक्त द्वारा की गई। साथ ही कोषांग के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। यह बैठक पारदर्शिता एवं निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए राजनीतिक दलों के ...