उन्नाव, नवम्बर 8 -- उन्नाव। सरस्वती मेडिकल कॉलेज में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी रही। गुरुवार सुबह शुरू हुई जांच शुक्रवार देर शाम तक चली। ईडी की लखनऊ यूनिट की टीम ने कॉलेज का पूरा प्रशासनिक भवन कब्जे में लेकर वित्तीय रिकॉर्ड, फंडिंग सोर्स और जमीन सौदों से जुड़ी फाइलें खंगालीं। जांच के दौरान एक कक्ष का ताला तुड़वाकर वहां रखे अहम रिकार्ड भी खंगालने की चर्चा रही। गुरुवार सुबह आठ से रात डेढ़ बजे तक ईडी की 12 सदस्यीय टीम ने जांच की थी। शुक्रवार सुबह नौ बजे फिर कॉलेज पहुंच गई। परिसर में अंदर घुसते ही सबसे पहले प्रशासनिक भवन को घेरे में लिया। एचआर विभाग के मैनेजर धर्मेंद्र से लेखा विभाग और रजिस्ट्रार कार्यालय के स्टाफ के मोबाइल नंबर लेकर सभी को फोन मिलाकर कार्यालय बुलाया। इस पर लेखा और रजिस्ट्रार कार्यालय के...