अलीगढ़, जुलाई 7 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ अलीगढ़ के बैनर तले संगठन के जिला अध्यक्ष डॉ. प्रशांत शर्मा के नेतृत्व में संगठन के प्रतिनिधि मण्डल ने वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा से वार्ता की। वार्ता में शिक्षकों के लेखा पर्ची पर जवाब मांगा गया, जो लेखाधिकारी दे नहीं पाए। शिक्षक संघ ने एक बार फिर आंदोलन की चेतावनी दी है। वार्ता में वित्त एवं लेखाधिकारी से 23 दिसम्बर 2024 को सात सूत्रीय मांग पत्र पर दिए गए आश्वासन को लेकर प्रश्न किए। वित्त एवं लेखाधिकारी ने आश्वासन दिया था कि मुझे जून 25 तक समय दे दिया जाय तो समस्त शिक्षकों के जीपीएफ लेजर पूर्ण कर दिए जाएंगे। वादे के मुताबिक सात जुलाई को लेजर अद्यतन होने को पूछा गया तो वह वादे से मुकर गए। कहने लगे कि मेरे पास स्टाफ नहीं है, लेखा पर्ची, एक तारीख क...