कोडरमा, जुलाई 27 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। परियोजना बालिका उच्च विद्यालय, कोडरमा में शनिवार को विभिन्न विभागों के लिपिकों की लेखा परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई। प्रथम पाली सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक चली, जिसमें 39 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। वहीं, द्वितीय पाली दोपहर 2:00 बजे से 5:00 बजे तक चली, जिसमें 26 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए। कुल मिलाकर 65 लिपिकों ने परीक्षा में हिस्सा लिया। परीक्षा का निरीक्षण उपायुक्त ऋतुराज ने स्वयं किया। केंद्र अधीक्षक की भूमिका उप निर्वाचन पदाधिकारी गहिचान कुजूर ने निभाई। इनविजिलेटर के रूप में तरुण सहित अन्य कर्मी उपस्थित रहे। परीक्षा शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...