हाथरस, अक्टूबर 27 -- सोमवार को पौने ग्यारह बजे सीडीओ पी एन दीक्षित ने विकास भवन में संचालित कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। जिसमें लेखा परीक्षा अधिकारी के अलावा अन्य कार्यालयों में तैनात सात अन्य कर्मचारी अनुपस्थित मिले। विकास भवन में स्थापित कार्यालयों का मुख्य विकास अधिकारी पी0एन0 दीक्षित द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया गया। वीरेन्द्र कुमार जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी निरीक्षण के दौरान कार्यालय में उपस्थित नहीं मिले। लगभग 10.50 बजे कार्यालय में आए। रेखा मिश्रा जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी द्वारा बताया गया कि तीन एडीएसटीओ सर्वे में गए हैं। लेखा परीक्षा कार्यालय का निरीक्षण किया गया जिसमें लेखा परीक्षा अधिकारी कार्यालय से अनुपस्थित मिले। ग्रामीण अंत्रण विभाग कार्यालय का निरीक्षण किया गय...