लखनऊ, दिसम्बर 19 -- उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लेखा परीक्षा के उत्कृष्ट खिलाड़ी कोटे के रिक्त 30 पदों को कटऑफ कम करके भरेगा। इसके लिए शुक्रवार को अभ्यर्थियों की कटऑफ मेरिट लिस्ट जारी की गई। आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना की ओर से जारी सूचना के मुताबिक क्षैतिज आरक्षण के कोटे के इन पदों को भरने के लिए संशोधित कटऑफ 2.50 अंक रखा गया है। आयोग की वेबसाइट https://upsssc.gov.in पर कटऑफ और अनुक्रमांक नंबर अपलोड कर दिया गया है। अभ्यर्थी इसे आयोग की वेबसाइट पर देख सकते हैं। इन अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का मिलान 2 जनवरी 2026 को आयोग कार्यालय पिकप भवन तृतीय तल गोमतीनगर में मिलान किया जाएगा। आयोग ने इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर राजस्व लेखपाल के दो अभ्यर्थियों का और चयन किया गया है। इसके पहले 114 अभ्यर्थियों का चयन किया जा चुका है। आयोग इन...