मुजफ्फरपुर, मई 10 -- मुजफ्फरपुर, वसं। मुजफ्फरपुर के डाक अधीक्षक कार्यालय में कार्यरत विवेक कुमार ने अपनी सफलता में एक और आयाम जोड़ा है। उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित सहायक लेखा पदाधिकारी परीक्षा में देश में 20वां स्थान प्राप्त किया है। इस प्रतिष्ठित परीक्षा में पूरे देश में 442 सफल परीक्षार्थियों में विवेक कुमार के भी शामिल रहने पर कर्मचारियों में काफी उल्लास है। फिलहाल विवेक प्रवर डाक अधीक्षक कार्यालय में लेखपाल के पद पर पदस्थापित हैं। उनकी सफलता पर राष्ट्रीय डाक कर्मचारी संघ के सर्कल सेक्रेट्री व बिहार के परिमंडलीय सचिव प्रेरित कुमार, प्रमंडलीय सचिव मुजफ्फरपुर कुंदन कुमार, अविनाश कुमार, रजनीश कुमार, अभिषेक कुमार, डाकिया संघ के प्रांतीय सचिव अजय कुमार, डिप्टी पोस्टमास्टर मनीष आनंद, विनोद चौधरी, मुकुल कुमार, अतुल कुमार, धीरज कुमार, मु...