हापुड़, जनवरी 19 -- कोतवाली पिलखुवा क्षेत्र के गांव खैरपुर खैराबाद में स्थित आनंदा डेयरी प्लांट पर चल रही आयकर विभाग की छापेमारी कार्रवाई सोमवार को पांच दिन बाद समाप्त हुई। अधिकारियों ने लेखा-जोखा खंगाले और वापस लौट गए। बताया जा रहा है कि अधिकारी जांच करने के बाद कुछ दस्तावेज भी अपने साथ लेकर गए हैं। 15 जनवरी की सुबह करीब साढ़े छह बजे के आस-पास नोएडा और गाजियाबाद के अधिकारी आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों में सवार होकर अपनी टीम के साथ गांव खैरपुर खैराबाद स्थित आनंदा डेयरी प्लांट पर पहुंचे थे। आनंदा डेयरी पर बुलंदशहर समेत तीन ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई हुई थीं। प्लांट के अंदर प्रवेश करते ही मुख्य दरवाजा बंद करा दिया गया और वहीं प्लांट के अंदर मौजूद कर्मचारियों को बाहर जाने से रोक दिया गया। इस दौरान अधिकारियों ने दस्तावेज, अकाउंट बुक, कंप्यूटर ...