लखनऊ, फरवरी 12 -- लखनऊ। लेखा एवं आडिट से जुड़े कर्मियों को सेवा संबंधी लाभ मिलने का रास्ता साफ हो गया है। शासन के अपर मुख्य सचिव वित्त की ओर से 09 फरवरी 2024 के आदेश से परीक्षा प्रणाली समाप्त होने पर 800 लेखा एवं आडिट के कर्मचारियों के वर्षों से रुके हुए एसीपी पदोन्नतियों और पेंशन आदि के प्रकरणों का लाभ मिलेगा। उप्र. लेखा एवं लेखा परीक्षा सेवा परिसंघ के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार बच्चा और प्रदेश महामंत्री ने सरकार का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि वर्षों से लंबित मामलों को वित्त विभाग द्वारा शासनादेश दिनांक 13 फरवरी, 2020 को अवक्रमित करते हुए परीक्षा प्रणाली को दिनांक 24 सितंबर 2001 के शासनादेश से लगा दी गयी थी, जिसे उप्र लेखा एवं लेखा परीक्षा सेवा परिसंघ वर्षों से प्रयास सफल रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...