मुंगेर, अक्टूबर 14 -- मुंगेर, निज संवाददाता। नगर निगम द्वारा कार्यालय आदेश जारी कर लेखापाल संजय कुमार संजय कुमार सिन्हा को कार्यभार से मुक्त करते हुए टैक्स दारोगा धीरज कुमार को नया लेखापाल बनाया गया है। नगर आयुक्त के आदेश के आलोक में टैक्स दारोगा धीरज कुमार सिन्हा ने सोमवार को लेखापाल का पदभार ग्रहण किया। नगर निगम द्वारा जारी कार्यालय आदेश के अनुसार डीएम की अध्यक्षता में 18 सितम्बर को हुई समीक्षा बैठक में लेखापाल के कार्यों को असंतोषजनक पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से संजय कुमार सिन्हा को पदमुक्त किया गया। नगर आयुक्त शिवाक्षी दीक्षित ने बताया कि अगले आदेश तक धीरज कुमार सिन्हा लेखापाल के साथ टैक्स दारोगा के कार्यों की भी देखरेख करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...