मेरठ, नवम्बर 6 -- गुरु नानक देव प्रकाश पर्व पर बुधवार शाम को लेखानगर गुरुद्वारा कीर्तन गढ़ साहिब से निकाले गए नगर नगर कीर्तन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। नगर कीर्तन की पंच प्यारों ने अगुवाई की। जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल के जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंज गया। नगर कीर्तन में सिख श्रद्धालुओं के साथ अन्य समुदायों के लोग भी शामिल हुए। सजाए गए रथ पर गुरु ग्रंथ साहिब जी को विराजमान किया गया। युवक जत्थों ने गतका कला का प्रदर्शन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। जगह-जगह श्रद्धालुओं ने फूल बरसाकर नगर कीर्तन का स्वागत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...