कन्नौज, नवम्बर 14 -- फोटो 17 निरीक्षण के दौरान अभिलेख जांचते जिलाधिकारी कन्नौज। जिलाधिकारी ने शुक्रवार सुबह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया तो कर्मचारियों की लापरवाही सामने आ गई। कार्यालय में लेखाधिकारी सहित अधिकांश नियमित कर्मचारी अनुपस्थित थे। इस पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताते हुए निर्देश दिया कि उपस्थित संविदा कर्मचारियों को छोड़कर कार्यालय के सभी कर्मचारियों का एक दिन का वेतन तत्काल प्रभाव से रोक दिया जाए। जिलाधिकारी सुबह करीब दस बते पूरे कार्यालय परिसर में केवल छह संविदा कर्मचारी सुबोध कुमार अवस्थी, पीयूष श्रीवास्तव, शैलेन्द्र प्रताप, अशोक कुमार, आदिल और अब्दुल शकिर ही ड्यूटी पर मौजूद मिले। आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने इस स्थिति को गंभीर लापरवाही करार देते हुए कहा कि सरकारी दफ्तरों में समय से उपस्थिति अनिवार्य है...