बुलंदशहर, जुलाई 1 -- बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में पढ़ा रहे शिक्षकों को जून माह का वेतन नहीं मिला है। वित्त एवं लेखाधिकारी न होने से शिक्षकों के सामने यह समस्या आई है। शिक्षकों के अलावा विभागीय कर्मचारियों का भी वेतन नहीं निकला है। विगत दिनों शासन से लेखाधिकारी की नियुक्ति जिले में हो गई थी मगर अब उनका भी तबादला हो गया है। इसके बाद से अभी कोई नहीं आया है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने अब बीएसए को ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष सुरेंद्र यादव ने कहा कि जून माह का वेतन शिक्षकों को नहीं मिला है। शासन से वित्त एवं लेखाधिकारी का तबादला होने के बाद से अभी तक किसी की तैनाती नहीं हो सकी है। ऐसे में किसी सक्षम अधिकारी को चार्ज दिया जाए। जिलाध्यक्ष देवेंद्र कुमार शर्मा, संयुक्त मंत्री पंकज गुप्ता, मं...