कौशाम्बी, मई 26 -- मंझनपुर, संवाददाता। विकास खंड कड़ा कार्यालय में लेखाकार/पटल सहायक के नहीं होने से मनरेगा मजदूरों का पारिश्रमिक भुगतान नहीं हो पा रहा है। इससे मजदूरों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। मामले में उपायुक्त श्रम रोजगार मनोज कुमार वर्मा ने जिला विकास अधिकारी सुखराज बंधु को पत्र लिखकर पटल सहायक की नियुक्ति किये जाने को कहा है। विकास खंड कड़ा में मनरेगा मजदूरी का भुगतान करने वाले पटल सहायक सुरेंद्र कुमार का स्थानांतरण हो गया है। उसके जाने के बाद से मजदूरों की मजदूरी का भुगतान 15 दिनों से लम्बित चल रहा है। काम करने के बाद मजदूरी नहीं मिलने से परेशान मनरेगा मजदूरों का हाल बेहाल है। मामले की जानकारी उपायुक्त श्रम रोजगार को हुई तो उन्होंने इसे गम्भीरता से लिया। डीडीओ को लिखे गए पत्र में उन्होंने बताया कि मजदूरी का भुगतान आयुक्त ग्र...