लखनऊ, जनवरी 23 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। लेखाकारों की कमी से करीब 15000 शिक्षकों की एनपीएस की राशि अटकती नजर आ रही है। कारण, लखनऊ सहित 50 से अधिक जिलों के डीआईओएस कार्यालयों में लेखाकार के पद खाली पड़े हैं। परिणामस्वरूप शिक्षकों के एनपीएस खाते में जमा राशि को मय ब्याज के जीपीएफ खाते में 28 फरवरी तक जमा करने की दिशा में ज्यादातर जिलों में लेस मात्र भी कोई कार्यवाही शुरू नहीं हुई है। एडेड माध्यमिक स्कूलों में एक अप्रैल 2005 से पूर्व हुए विज्ञापन के तहत चयनित शिक्षकों को ओपीएस का लाभ दिया जाना है, जिसके बारे में कैबिनेट ने पिछले दिनों ही निर्णय किया था। दरअसल, कैबिनेट के निर्णय के आधार पर प्रदेश के सहायता प्राप्त गैर सरकारी (एडेड) माध्यमिक विद्यालयों में एक अप्रैल 2005 से पूर्व हुए विज्ञापन के तहत चयनित शिक्षकों के लिए पुरानी पेंशन ओपीएस (प...