रांची, मई 8 -- रांची, संवाददाता। भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान, रांची शाखा की ओर से एकाउंटिंग स्टैंडर्ड्स बोर्ड के तत्वावधान में वित्तीय विवरणों से संबंधित अद्यतन दिशानिर्देशों और लेखांकन मानकों पर गुरुवार को सेमिनार का आयोजन किया गया। आईसीएआई भवन में आयोजित इस सेमिनार में सीए कमल गर्ग ने इससे संबंधित संशोधित मानदंडों के अनुसार लेखांकन मानकों की आवश्यकता, वित्तीय विवरणों के नए प्रारूप और वित्तीय वर्ष 2024-25 के टैक्स ऑडिट में इन परिवर्तनों का प्रभाव पर चर्चा की। बताया कि आईसीएआई की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन करना चार्टर्ड एकाउंटेंट्स की पेशेवर जिम्मेदारी है। इन परिवर्तनों की जानकारी न केवल ऑडिट रिपोर्ट की गुणवत्ता में सुधार लाती है, बल्कि करदाताओं और हितधारकों को भी अधिक पारदर्शिता प्रदान करती है। शाखा के अध्यक्ष सीए अभिषे...