बदायूं, जुलाई 15 -- उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के पदाधिकारियों ने लेखपाल की मौत पर आक्रोश जताते हुये एसडीएम रिपुदमन सिंह को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। हापुड़ की डीएम का अधीनस्थ के प्रति अपमानजनक एवं दमनात्मक व्यवहार एवं बिना जांच के ही झूठी शिकायत पर उत्पीड़नात्मक कारवाई के चलते लेखपाल सुभाष मीणा की मौत हो गई। जांच रिपोर्ट शीघ्र प्राप्त कर दोषियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाए। इस मौके पर विनोद कुमार सिंह, विजेंद्र पाल सिंह, हरिओम सिंह, विनय कुमार, सूरज कुमार भारती, राजेंद्र कुमार, मोहम्मद आरिश, अनुराग त्रिपाठी, रनजीत सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...