एटा, सितम्बर 8 -- हेराफेरी कर सरकारी जमीन को हड़प लिया। पूर्व प्रधान ने अपने ही पिता के नाम सरकारी जमीन की रजिस्ट्री कर दी। इस मामले में न्यायालय के आदेश से पूर्व प्रधान, उस समय गांव में तैनात रहे लेखपाल और प्रधान के पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। यह मामला न्यायालय के आदेश से दर्ज हुआ है। पुलिस की टीम इस मामले की जांच कर रही है। थाना रिजोर के गांव सराय जवाहरपुर निवासी हरीशंकर ने कोर्ट के आदेश से रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि प्रताप सिंह के बेटे संतोष कुमार वर्ष 2010 से 2015 तक प्रधान रहे थे। आरोप है कि अवनीश कुमार तत्कालीन लेखपाल सराय जवाहरपुर से मिलकर संतोष कुमार ने षड्यंत्र रचकर एक किता सचिवालय ग्राम पंचायत की भूमि को धोखाधड़ी करके फर्जी, कूटरचित विक्रय पत्र तहरीर, तामील कराकर पिता प्रताप सिंह के हक में रजिस्ट्री करा दी। सरका...