प्रयागराज, फरवरी 17 -- महाकुम्भ नगर वरिष्ठ संवाददाता महाकुम्भ में तैनात लेखपाल सुनील द्विवेदी से मारपीट करने वाले दरोगा पर कार्रवाई की संस्तुति कर दी गई है। इस मामले में डीएम महाकुम्भ ने जांच रिपोर्ट डीआईजी को सौंपी है और दरोगा पर कार्रवाई की संस्तुति की है। पिछले दिनों गैर जनपद में तैनात एक दरोगा ने वीआईपी जेटी पर लेखपाल सुनील द्विवेदी से उस वक्त मारपीट की जब लेखपाल उत्तराखंड के विधायक को स्नान कराने के लिए ले गए थे। आरोप है कि दरोगा बिना प्रोटोकॉल सवार होने लगा। जब लेखपाल ने मना किया तो दरोगा और उसके साथ परिजनों ने लेखपाल को इतना पीटा की उसका सिर फट गया। सोमवार को सेक्टर तीन के मजिस्ट्रेट विनय कुमार मिश्र, लेखपाल संघ के अध्यक्ष राजकुमार सागर, महामंत्री अवनीश पांडेय व अन्य साथियों ने एडीएम महाकुम्भ विवेक चतुर्वेदी को अपनी रिपोर्ट सौंपी। ...