बाराबंकी, मार्च 6 -- टिकैतनगर। थाना टिकैतनगर अंतर्गत एक गांव में स्थित सरकारी जमीन पर गांव के किसान ने जबरन अवैध कब्जा कर गन्ने की फसल की बुआई कर दी थी। जिसे कटवाने पहुंचे लेखपाल के साथ दबंगों ने अपने साथियों के संग मिलकर अभद्रता की। लेखपाल की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी किसान के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। लेखपाल प्रमोद कुमार ने टिकैतनगर कोतवाली दी गई तहरीर में पुलिस को बताया कि वह वर्तमान में ग्राम खेतासराय के लेखपाल हैं। सरकारी अभिलेखों में दर्ज ग्राम समाज व नवीन परती भूमि पर गांव के ही मुबशिर पुत्र मरगूब अहमद ने अवैध रूप से कब्जा कर गन्ने की फसल लगा रखी है। अवैध कब्जे का चिन्हांकन कर उस जमीन को ग्राम प्रधान की अभिरक्षा में दे दिया गया था। मंगलवार को ग्राम प्रधान के सहयोग से राजस्व विभाग द्वारा गन्ने की फसल की कटा...