उरई, नवम्बर 28 -- कालपी। फतेहपुर के लेखपाल सुधीर की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई आत्महत्या ने पूरे राजस्व विभाग में आक्रोश की लहर पैदा कर दी है। विरोध में शुक्रवार को तहसील कालपी परिसर में बड़ी संख्या में लेखपालों ने एकजुट होकर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की। लेखपालों ने कहा कि लगातार बढ़ते कार्यभार, मानसिक दबाव और उच्चाधिकारियों के उत्पीड़न के कारण विभागीय कर्मचारी अत्यधिक तनाव झेल रहे हैं, जिसके चलते एसआईआर सुपरवाइजर लेखपाल सुधीर कुमार जैसे संवेदनशील कर्मचारी को आत्महत्या जैसे कदम के लिए मजबूर होना पड़ा। लेखपाल संघ के अध्यक्ष जयवीर सिंह ने कहा कि सुधीर कुमार की मौत केवल व्यक्तिगत नहीं, बल्कि पूरे विभागीय तंत्र की विफलता का परिणाम है। उन्होंने आरोप लगाया कि कई अधिकारियों द्वारा फील्ड कर्मच...