गंगापार, नवम्बर 10 -- उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ प्रयागराज की मेजा इकाई के चुनाव में अध्यक्ष पद पर धवल पांडेय व मंत्री पद पर मलखान सिंह निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। इसी तरह वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर संदीप कुमार मिश्र, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर स्मृति, उपमंत्री अमित कुमार चौधरी, कोषाध्यक्ष पद पर सोनाली सिंह, आय व्यय निरीक्षक प्रेमसागर चुन लिए गए। सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को मेजा के लेखपालों ने माला फूल पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर नव निर्वाचित अध्यक्ष धवल पांडेय ने कहाकि मेजा के लेखपालों को जो भी समस्याएं होगी, उसके निस्तारण को तत्पर रहेंगे। चुनाव अधिकारी राजकुमार पांडेय, सहायक निर्वाचन अधिकारी सफीकअहमद, अवनीश पांडेय आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...